ind vs aus live streaming : ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो ने  40 रनों पर दिए भारतीय टीम को इतने झटके 

ind vs aus live streaming : Australias bowlers gave so many blows to the Indian team for 40 runs
 
Australia vs India, 1st Test : पांच टेस्ट मैचो सीरीज का आज  पहला टेस्ट मुकबला ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बीच खेला जा रह है , वही यह मुकबला ऑस्ट्रेलिया  के  Perth Stadium में खेला  जा रह है  , इस  मुकाबले की शुरू भारतीय समयानुसार सुबह के 7: 50 पर हुआ था |
 

IND 40/3 (20.4)

  CRR: 1.94

Day 1: 1st Session

Jasprit Bumrah ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया , इस भारतीय टीम कुल स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए है  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई भारतीय टीम  की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी |

वही  ओपनर बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal  बिना रन बनाये मैदान से बाहर चले गए , इसके बाद Devdutt Padikkal भी शून्य रनों पर आउट हो गये वही  Hazlewood ने Virat Kohli  को भी 5 रनों पर आउट करके मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया , इस मैदान में ओपनिंग करने आये KL Rahul 62 गेंदों में 25 रन बनाकर मैदान में खेल रहे है और इनके साथ Rishabh Pant (wk) 4 गेंदों में बिना रन बनाये मैदान में  है वही बात करे  ऑस्ट्रेलिया  की गेंदबाजी की तो Josh Hazlewood 2 विकेट और 1 विकेट Mitchell Starc को मिला है  |

Australia (Playing XI): Usman Khawaja, Nathan McSweeney, Marnus Labuschagne, Steven Smith, Travis Head, Mitchell Marsh, Alex Carey(w), Pat Cummins(c), Mitchell Starc, Nathan Lyon, Josh Hazlewood

India (Playing XI): KL Rahul, Yashasvi Jaiswal, Devdutt Padikkal, Virat Kohli, Rishabh Pant(w), Dhruv Jurel, Nitish Reddy, Washington Sundar, Harshit Rana, Jasprit Bumrah(c), Mohammed Siraj