AUSW vs WIW : Australia ने West Indies को 81 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
AUSW vs WIW :West Indies की team Australia दौरे पर है और टी20 सीरीज के बाद, आज से 3 वनडे मुकाबलों के सीरीज की शुरुआत हुई। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मुकाबले में Australia को बड़ी जीत मिली और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। पहले खेलते हुए West Indies की पूरी टीम 27.3 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में Australia टीम ने 14.5 ओवर में 87/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। Australia की Captain Alyssa Healy 38 रन और दो कैच को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
WIW 83 (27.3)
AUSW 87/2 (14.5)
Australia Women won by 8 wkts
PLAYER OF THE MATCH
Alyssa Healy
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
टॉस हारकर पहले खेलने उतरीWest Indie की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने सिर्फ 5 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। Australia तेज गेंदबाज किम गार्थ ने दूसरे ओवर में ओपनर जेनाबा जोसेफ (0) को चलता किया। चौथे ओवर में रशादा विलियम्स भी बिना कोई रन बनाये गार्थ का शिकार बनीं। ज़ैदा जेम्स को मेगन शूट ने सातवें ओवर में पवेलियन लौटाया। उन्होंने 25 गेंदों में 3 रन बनाये। Stafanie Taylor scored 12 and captain Shamen Campbell ने 14 रन बनाये।
इस तरह West Indies का स्कोर 18वें ओवर में 34/5 हो गया। बाकी बल्लेबाजों का हाल भी खराब रहा, सिर्फ aliyah allen ने 39 गेंदों में सात चौके की मदद से 35 रनों की पारी खली। इस तरह पूरी टीम 27.3 ओवर में 100 रनों के अंदर ही सिमट गई। Australia की तरफ से किम गार्थ ने सबसे ज्यादा तीन, Ashley Gardner and Georgia Wareham ने दो-दो विकेट लिए।
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली और फिबी लिचफील्ड ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 57 रन जोड़े। हीली ने 36 गेंद में सात चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली। लिचफील्ड भी 28 गेंदों में 16 रन बनाकर 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए एलिस पेरी (20*) और बेथ मूनी (6*) ने 21 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।