सियासत हो या क्रिकेट नीतीश है Boss
अमेरिका ने पाकिस्तान को बुरी तरह शिकस्त दी
अमेरिकी क्रिकेट टीम सुनकर शायद आप भी मेरी तरह ही shocked हो गए होंगे... वैसे आप यकीन नहीं मानेंगे, आधे से ज्यादा अमरीकन लोगों को खुद भी नहीं मालूम कि उनकी एक क्रिकेट टीम भी है... वो तो कल जब उनकी टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह शिकस्त दी तो सोशल मीडिया पर अमेरिकी क्रिकेट टीम ट्रेंड करने लगी... तब कहीं जाकर अमेरिकन लोगों को भी पता चला कि उनका देश भी क्रिकेट खेलता है.
अमेरिका जो दुनिया की एक सुपर पावर है
वैसे आप सोच रहे होंगे कि अमेरिका जो दुनिया की एक सुपर पावर है, वो क्रिकेट जैसा पॉपुलर गेम क्यों नहीं खेलता, तो हम आपको बता दें कि इस ग़लतफहमी में मत रहिए कि क्रिकेट बहुत ज्यादा पॉपुलर गेम है, क्रिकेट सिर्फ उन्हीं देशों में ज़्यादा खेला जाता है जहां कभी द ग्रेट ब्रिटेन ने राज किया हुआ होता है. अब इंडिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्रिकेट की दीवानगी इतनी ज्यादा क्यों है ये आप अच्छी तरह समझ चुके होंगे...
लेकिन आपके मन में एक सवाल ये भी आ रहा होगा कि द ग्रेट ब्रिटेन ने राज तो अमेरिका पर भी किया हुआ है, तो फिर क्या वजह है कि अमेरिका में भारत-पाकिस्तान जैसा क्रिकेट का क्रेज़ क्यों नहीं है. आपका सवाल बिल्कुल जायज़ है और इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें क्रिकेट की हिस्ट्री में जाना होगा.
वर्ल्ड वाइड क्रिकेट की पापुलैरिटी 1850 के बाद शुरू हुई
क्रिकेट का आविष्कार हुआ था साउथ इंग्लैंड में, साल था 1597. लेकिन सैंकड़ों सालों तक क्रिकेट बस उसी हिस्से में खेला जाता रहा... लेकिन क्रिकेट के International tournaments शुरू हुए साल 1850 के बाद, यानी वर्ल्ड वाइड क्रिकेट की पापुलैरिटी 1850 के बाद शुरू हुई... लेकिन अमेरिका इसके 74 साल पहले ही द ग्रेट ब्रिटेन की गुलामी से आज़ाद हो गया था. यही वजह है कि अमेरिका में क्रिकेट इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया.
बहरहाल, अगर हम most popular outdoor games की बात करें तो उसमें फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, और तीनों ही गेमों में America का बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है... तो अब आपको लग रहा होगा कि क्या अमेरिका दिल लगा कर कोई खेल नहीं खेलता... तो हम आपको बता दें कि दुनिया के अलग-अलग देशों को आपस में लड़वाने के अलावा अमेरिका में बेसबॉल का काफी क्रेज़ है... जैसे भारत में क्रिकेट की दीवानगी है, ठीक उसी तरह अमेरिका में बेसबॉल की दीवानगी है.
12 जून को अमेरिका और भारत की टक्कर होगी
खैर, पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिका क्रिकेट का नया डॉन बनकर उभरा है... लिहाज़ा, अब सब की निगाहें 12 जून पर हैं, ये तारीख इसलिए अहम है क्योंकि इस दिन अमेरिका और भारत की टक्कर होगी... तो आपको क्या लगता है, क्या भारत के लिए अमेरिका को हराना आसान होने वाला है या पाकिस्तान की तरह ही हार का मुंह देखेगा भारत? Cricket experts अपनी राय ज़रुर दें...