Canada ke Is Khiladi Ne Pakistan Ko Diya Challenge : कनाडा के इस खिलाडी ने पाकिस्तान को दिया चैलेंज 

 Canada ke Is Khiladi Ne Pakistan Ko Diya Challenge : This Canadian player challenged Pakistan
 
PAK vs CAN T20 World Cup 2024 news update In hindi : यह ICC T20 World Cup का 22वां मैच Pakistan vs Canada,के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच New York  के : Nassau County International Cricket Stadium में वही भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जायेगा , वही Pakistan  के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। USA  और india  के खिलाफ हार झेलने के बाद Pakistan  को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा।

पिछले मैच में  कनाडा ने आयरलैंड  को जीत दर्ज किया था

Canada  के कप्तान साद बिन जफर ने Ireland  के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि वह Pakistan  टीम को टक्कर देने के लिए तैयार है अपने पिछले मैच में   Canada ने Ireland को जीत दर्ज किया था साद बिन जफर को यकीन है कि उनकी टीम Pakistan के खिलाफ भी जीत दर्ज करने  की पूरी कोशिश करेगी ।


जानिए कौन है कप्तान Saad Bin Zafar 

Canada  के कप्तान Saad Bin Zafar  मूल रूप से Pakistan  हैं। Pakistan  के Rawalpindi  में जन्मे जफर लंबे समय से कनाडा में हैं और वहां क्रिकेट के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं। Saad Bin Zafar  का जन्म 10 नवंबर 1986 को Gujranwala Rawalpindi Pakistan  में हुआ था। उन्होंने अब तक Canada के लिए 12 वनडे और 40 टी-20 मुकाबले खेले है । Saad Bin Zafar  ने फैंस से Pakistan  के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करने को कहा है । 


Pakistan टीम को अपनी पहली जीत की  तलाश 

वही बात करे Pakistan टीम तो इस आईसीसी टी-20 विश्व कपमें अभी तक खाता तक नहीं खुला है पहले अमेरिका से सुपर ओवर में हार झेलना पड़ा था इसके बाद भारत के खिलाफ जीता हुआ मैच Pakistan टीम हार गई थी वही कनाडा  खिलाफ Pakistan  इस आईसीसी टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच जीत सकता है वही बात करे कनाडा टीम की तो 2 मुकाबले खेले जिनमे से एक मैच हार मिला है और एक मैच में जीत दर्ज किया है