IND vs BAN 2nd Test : कप्तान रोहित और सिराज का कैच देकर रह जायेगे हैरान
India vs Bangladesh, 2nd Test live update : भारतीय और बांग्लादेश टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रह है . दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे. इस बीच चौथे दिन का खेल बिना किसी रुकावट शुरू हुआ |
BAN 188/6 (62)
बांग्लादेश को लगा चौथा बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम को 11 रन पर किया आउट किया और मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश टीम को पांचवा झटका लिटन दास के रूप में लगा था Ravichandran Ashwin ने छठा विकेट लिया है |खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 57 ओवर में 175/6 है | इस समय मैदान में Mominul Haque 89 रनों बनाकर अपने शतक के करीब पहुच रहे है और इनके साथ ehidy Hasan Miraz जो की 4 रनों पर खेल रहे है