रोहित शर्मा को जेल क्यों भेजना चाहते हैं देशवासी?

 Will captain Rohit Sharma be sentenced to 3 years in prison for insulting the tricolor? Barbados
 
t20 world cup : इन दिनों हमारे देश के लोगों में देश भक्ति का ज़बरदस्त जुनून देखा जा रहा है. हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम ने जीता है t20 वर्ल्ड कप.उसके बाद से हमारे पूरे देश के कोने-कोने से लहरा दो, सरकशी का परचम लहरा दो की गूंज सुनाई दे रही है. लेकिन अपनी देशभक्ति में, हम उस सितारे को भी ज़मीन पर गिराने में लगे हुए हैं जिसने हमें इतनी बड़ी खुशी दी है.

रोहित शर्मा ने बारबाडोज़ के विजयी मैदान पर भारत का झंडा गाड़ दिया

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा की. जब भारत ने t20 वर्ल्ड कप जीता था तो रोहित शर्मा ने बारबाडोज़ के विजयी मैदान पर भारत का झंडा गाड़ दिया था. उस वक्त तो इस लम्हे पर हर भारतीय को फक्र हो रहा था, लेकिन अब जब रोहित शर्मा ने इस लम्हें को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना दिया है तो लोगों को न जाने कौन सा दर्द होने लगा है.

जी हां, कल यानी 8 जुलाई की शाम को, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रोहित शर्मा ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है, जिसके बाद उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ रहा है... उनकी इस नई तस्वीर को लेकर कई फैंस नाराज़ हो गए और उन पर National Flag की तौहीन करने का इल्ज़ाम लगाने लगे.

क्रिकेट वर्ल्ड में भारत के दबदबे को दिखाना

आपको बता दें कि जब रोहित शर्मा ने मैदान पर तिरंगे को गाड़ा था तो उनका मकसद था क्रिकेट वर्ल्ड में भारत के दबदबे को दिखाना, लेकिन लोग शायद ये समझ नहीं पाए और उनसे नाराज़ हो गए. हां, हम मानते हैं कि हमारा तिरंगा मैदान की ज़मीन पर टच हुआ था जो कि प्रोफाइल पिक्चर में साफ तौर पर नज़र भी आ रहा है, हम ये भी मानते हैं कि ये पूरी तरह से unaccetable है, लेकिन हमें रोहित शर्मा के जज़्बात भी समझने की ज़रूरत है.

रोहित शर्मा को किसी तरह की कोई सज़ा भी हो सकती

लेकिन अब कानून तो कानून है, इंडियन फ्लैग से बड़ा कोई भी नहीं, तो अब यह सवाल आता है कि क्या रोहित शर्मा को किसी तरह की कोई सज़ा भी हो सकती है. तो हम आपको बता दें कि अगर कोई तिरंगे का अपमान करता है तो इसके लिए भारतीय कानून में कड़ी सजा के प्रावधान हैं... भारतीय फ्लैग कोड के मुताबिक तिरंगे को फहराते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वो झुका न हो, वो जमीन से न छू रहा हो या फिर उसका कुछ हिस्सा पानी में न डूब रहा हो... अगर ऐसा होता है तो ये तिरंगे का अपमान माना जाएगा. और इसके लिए 3 साल तक की जेल, या जुर्माना, या फिर दोनों सजाएं हो सकती हैं. अब रोहित शर्मा के 'तिरंगा कांड' को लेकर उन पर क्या फैसला होता है, ये देखना होगा..लेकिन अगर उनको सज़ा होती है, तो क्या ये उस नेशनल स्टार के साथ ज़्यादती नहीं होगी, जिसने हमारे देश का नाम हमेशा से पूरी दुनिया भर में रोशन किया हो? अपने जवाब हमें हमारे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दीजिएगा.