Chess Champion : Raunak बने Chess Under-20 के World Champion,PM Modi ने दी बधाई
Chess Champion: Raunak becomes Chess Under-20 World Champion PM Modi congratulated
Oct 15, 2023, 09:33 IST
Chess Champion : भारत के Grandmaster 17 वर्षीय रौनक साधवानी इटली में दमदार प्रदर्शन करते हुए Under-20 World Junior Rapid Chess Champion बन गए। महाराष्ट्र के नागपुर के रौनक ने 11वें राउंड में 8.5 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। खास बात यह है कि रौनक को टूर्नामेंट में खेलने के लिए वीजा हासिल करने में परेशानी आई थी, लेकिन उनकी एकाग्रता भंग नहीं हुई।
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर रौनक साधवानी को बधाई दी। उन्होंने कहा, रौनक ने रणनीतिक प्रतिभा कौशल से World को आश्चर्यचकित किया और देश को गौरवान्वित किया।
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में लिखा FIDE World Junior Rapid Chess Championship 2023 में ऐतिहासिक जीत के लिए रौनक साधवानी को बधाई। उनकी रणनीतिक प्रतिभा और कौशल ने दुनिया को आश्चर्यचकित किया। साथ ही देश को गौरवान्वित भी किया है। वह अपनी असाधारण उपलब्धियों से हमारे देश के युवाओं को प्रेरित करते रहें। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।