CWC 2023 Final :What is the best score in Narendra Modi Stadium? Narendra Modi Stadium में कितने फैंस एक मैच देख सकते हैं जानिए
Is Narendra Modi Stadium bowling or batting pitch?
अहमदाबाद का यह Stadium साल 1982 में बनकर तैयार हुआ उस वक्त मैदान में 49 हजार दर्शकों के बैठने की जगह बनाई गई थी लेकिन साल 2015 में प्रधानमंत्री और तत्कालीन गुजरात क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष Narendra Modi ने Stadium को नए सिरे से बनाने का फैसला किया साल 2020 में Stadium बनकर तैयार हुआ अब इस Stadium में 132000 फैंस मैच देख सकते हैं |
What is the pitch condition of Narendra Modi Stadium?
यह World का सबसे बड़ा cricket Stadium है. इससे पहले Australia का Melbourne Cricket Ground दुनिया का सबसे बड़ा मैदान था, जिस पर 90 हजार फैंस के लिए मैच देखने बैठने की जगह थी यह Stadium लगभग 63 एकड़ में फैला हुआ है इस Stadium में 4 गेट हैं इसके अलावा Narendra Modi Stadium में 4 ड्रेसिंग रूम है किसी क्रिकेट स्टेडियम में 2 ड्रेसिंग रूम होते हैं Narendra Modi Stadium में प्रैक्टिस के लिए 6 इंडौर पिच हैं जबकि 3 आउटडोर पिच बनाया गया है साथ ही इस स्टेडियम की क्रिकेट एकेडमी है |