Eng vs Nz Odi 2023 Devon Conway और Daryl Mitchell के शतक से New Zealand ने England को 8 विकेट से हराया
New Zealand की जीत में devon conway और daryl mitchell का अहम रोल रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए.conway ने 111 और mitchell ने 118 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे 10 सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा|
conway ने 121 गेंद में 111 रन की पारी खेली New Zealand के लिए पहले वनडे में असली दम mitchell ने दिखाया. उन्होंने 91 गेंद में 118 रन बनाए. मिचेल ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और इतने ही चौके मारे. यानी छक्के-चौकों से ही 70 रन ठोक डाले. मिचेल और conway के बीच तीसरे विकेट के लिए 180 रन की नाबाद साझेदारी हुई|
Eng vs Nz odi 2023 Scorecard
England ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे. England की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे अधिक 72 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा डेविड मलान ने ओपनिंग करते हुए 53 गेंद में 54 रन बनाए थे. वहीं, मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन ने भी 40 गेंद में 52 रन ठोके. ये उनका जून 2022 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली फिफ्टी थी. लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी के दौरान लगातार 3 छक्के भी उड़ाए थे. 14 वनडे बाद वनडे में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने भी 52 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 2 और रचिन रवींद्र ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए |