AUS v PAK 1st T20I :  Glenn Maxwell की बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले T20I मैच में इतनो रनों से हराया 

AUS v PAK 1st T20I: Due to Glenn Maxwell's batting, Australia defeated Pakistan by this many runs in the first T20I match
 
Australia vs Pakistan, 1st T20I : ऑस्ट्रेलिया और  पाकिस्तान के बीच पहला T20I The Gabba, Brisbane  के मैदान में 6 बजे से खेला गया था वही मैच शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जिसके कारण सात ओवर का मैच खेला गया था 

वही ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के बाद जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया। 

बारिश से प्रभावित पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला टीम की हार का कारण बन गया। गाबा के मैदान पर ओवरकास्ट कंडीशन में पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। बारिश के कारण मैच को सिर्फ 7 ओवर का कर दिया गया था।

इन 7 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन कूट दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 19 गेंद में 43 रन बना डाले। मैक्सवेल इस छोटी से पारी में 5 चौके और 3 छके जड़े थे |

 मार्कस स्टोइनिस ने 7 गेंद में  21 रनों की शानदार पारी खेली | सिर्फ 7 ओवर के मैच में उम्मीद थी कि पाकिस्तान की तरफ से भी बल्लेबाजी में जवाबी हमला होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि मोहम्मद रिजवान की टीम मुंह दिखाने लायक नहीं बची। 

पाकिस्तान की टीम रनों का पीछा करने  मैदान में उतरी महज 16 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी के बाद मध्यक्रम में भी टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से एक्सपोज हो गए। पाकिस्तान की टीम पारी के अंतिम गेंद तक 64 रन के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से पहले टी20 मैच को अपने नाम कर लिया।पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा रहा। कंगारू टीम की तरफ  से जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने अपने दो-दो ओवर के स्पेल में तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा एडम जम्पा के खाते में दो विकेट आया जबकि स्पेंसर जॉनसन ने भी एक विकेट हासिल किए।