Delhi Premier League 2024 : ईस्ट दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली को पुरे 10 विकेट से हराया
दस ओवरों का मैच खेला गया
सेन्ट्रल दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई। दस ओवरों का मैच होने की वजह से तेज रन बनाने की कवायद देखने को मिली और बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। ईस्ट दिल्ली के गेंदबाजों का काम स्वतः ही आसान हो गया।
यश ढुल से उम्मीदें थीं लेकिन वह फ्लॉप हो गए। उनके बल्ले से महज 13 ही रन आए। अन्य बल्लेबाज भी एक के बाद एक आउट होते चले गए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हितेन थे, उन्होंने 16 और जोंटी ने 15 रन बनाए। सेंट्रल दिल्ली की टीम महज 61 रन बनाकर आउट हो गई।
हिमांशु ने 3 विकेट लिए
ईस्ट दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हिमांशु रहे, उनको 3 विकेट मिले। उनके अलावा सिमरजीत और रौनक को भी 2-2 विकेट मिले। ईस्ट दिल्ली को महज 62 रनों का लक्ष्य मिला और यह उनके लिए मुश्किल कार्य नहीं था। हिम्मत सिंह और अनुज रावत ने धमाका कर दिया और गदर मचा दिया। पावरप्ले में ही उन्होंने तबाही मचा दी थी।
हिम्मत सिंह के बल्ले से 13 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी देखने को मिली। आईपीएल में आरसीबी से खेल चुके अनुज रावत दूसरे छोर पर टिके थे। उनके बल्ले से नाबाद 25 रनों की पारी आई। इस तरह पांचवें ओवर की पहली गेंद तक ईस्ट दिल्ली ने 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।