ENG v AUS 3rd ODI : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे  मैच में इतने रनों से हराया 

ENG v AUS 3rd ODI: England beat Australia by this many runs in the third ODI
 
England vs Australia, 3rd ODI  : इंग्लैंड और  ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हरा दिया है  | 

 ऑस्ट्रेलिया ने  2-1 से बढ़त बनाया है 

इंग्लैंड की ओर से  कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स. हैरी ब्रुक ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा है ब्रुक ने 94 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए.जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिलहाल पांच मेचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने  2-1 से बढ़त बना लिया है

हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने जड़ा शतक 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी वनडे सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं रही है. पहले और दूसरे वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. हालांकि तीसरे वनडे कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स की शानदार पारी के बदलौत इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. कप्तान हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं टी20 सीरीज में फ्लॉप जाने के विल जैक्स पर वनडे सीरीज में वापसी की. हालांकि अभी अगले दो मुकाबलों पर इंग्लैंड टीम को इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

इंग्लैंड का मिडिल आर्डर शुरूआती दोनों वनडे मैच में बीच के ओवर में फ्लॉप हो गया. लेकिन तीसरे वनडे में कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने धैर्य से बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत के नजदीक ले गए. इसके अलावा लिअम लिविंगस्टोन ने अंत में 33 रनों का योगदान दिया