PAK v ENG 3rd Test : साजिद खान और नोमान अली  के आगे  इंग्लैंड अपने पहले पारी में इतने रनों पर हुई ढेर 

PAK v ENG 3rd Test : England collapsed for this many runs in their first innings in front of Sajid Khan and Noman Ali
 
Pakistan vs England, 3rd Test : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी टेस्ट मैच के पहले दिन साजिद अली की बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर इंग्लैंड को पहली पारी में 267 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए पारी में साजिद अली ने 6 विकेट अपने नाम किए। साजिद खान के अलावा नोमान अली के खाते में भी 3 विकेट आया।

साजिद अली की बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी को 267 रन के स्कोर पर समेट दिया। मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बैटिंग के लिए मददगार रावलपिंडी की पिच पर पाकिस्तान ने शुरू से ही दोनों छोर पर स्पिन गेंदबाज को लगाए रखा।

 यही कारण है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने मौका नहीं मिला। हालांकि, मैच में इंग्लैंड की शुरुआत काफी जबरदस्त थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने भी अपने गेंदबाजों के दम पर दमदार वापसी करने में सफल रही।मूंछ पर ताव और ताल ठोकर पाकिस्तान के स्पिनर साजिद अली जब जश्न मनाते हैं तो भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की याद ताजा हो जाती है। सबसे पहले शिखर धवन ही इस तरह से जश्न मनाना शुरू किया था। 

इसके बाद कई खिलाड़ियों ने धवन के इस स्टाइल को कॉपी किया। वहीं अब पाकिस्तानी स्पिनर भी अपने ताल ठोकने के अंदाज को लेकर खूब चर्चा में है। साजिद फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और रावलपिंडी में तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल ही कर दिया।

इंग्लैंड की टीम ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, मेहमान टीम टॉस के बाद बैटिंग में जिस तरह की उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं हो पाया।पाकिस्तान के लिए साजिद अली ने तो कमाल का खेल दिखाया ही। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से नोमान अली ने भी अपनी फिरकी का खूब जादू चलाया। 

साजिद के साथ मिलकर नोमान ने 28 ओवर में 88 रन देकर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया।इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने मध्यक्रम में धुआंधार बैटिंग करते हुए 119 गेंद में 89 रनों की दमदार पारी खेली। जैमी स्मिथ के अलावा ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने भी 52 रनों का योगदान दिया।

 इसके अलावा गस एटकिंसन ने भी आखिरी में 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है। पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के 267 रनों के जवाब में अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तानी टीम ने 23 ओवर के खेल में 73 रन बनाए हैं। ऐसे में वह इंग्लैंड से अभी भी 194 रन पीछे है।