Football : नेमार (Neymar ) ने महान फुटबालर का रिकार्ड तोडा
Football :Neymar broke the record of the great footballer
Sep 10, 2023, 13:34 IST
World Cup 2023 : नेमार (Neymar ) तीन बार के विश्व कप (world cup ) विजेता और महान फुटबॉलर पेले (footballer pele ) को पछाड़कर ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। नेमार (Neymar ) ने यह उपलब्धित बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच (world cup qualifying matches ) में 61वें मिनट में गोल करके हासिल की।
अमेजन शहर के बेलेम में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 78वां गोल दागा जिससे वह पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे। ब्राजील ने इस विश्व कप क्वालीफाइंग मैच (world cup qualifying matches ) में 5-1 से जीत दर्ज की। नेमार(Neymar ) ने मैच में टीम के लिए चौथा और पांचवां गोल दागा।
अब उनके कुल 79 गोल हो गये हैं। अल हिलाल का यह स्ट्राइकर 17वें मिनट में एक पेनल्टी से भी चूक गया था। नेमार ने यह रिकॉर्ड गोल करने के बाद हवा में मुक्का लगाकर जश्न मनाया जैसा कि आमतौर पर पेले किया करते थे। पिछले साल दिसंबर में पेले का निधन हो गया था जिन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैच में 77 गोल दागे थे।