Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  30 गेंदों में जड़े इतने रन 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : Hardik Pandya scored so many runs in 30 balls in Syed Mushtaq Ali Trophy
 
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : हार्दिक पांड्या का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन देख कर हर क्रिकेट प्रेमी की नजरें उन पर टिकी हुई हैं। हाल ही में, उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ केवल 30 गेंदों में 69 रन ठोक डाले, जिसमें एक ओवर में चार छक्कों और एक चौके के साथ 29 रन भी शामिल थे। 

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड का बेस्ट ऑलराउंडर

यह पारी हार्दिक पांड्या के जलवे को फिर से साबित करती है और उनके कड़े अभ्यास और घरेलू क्रिकेट में वापसी की अहमियत को रेखांकित करती है।सभी ने कहा था कि हार्दिक को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और अब जब वो खेले रहे हैं, तो हर मैच में तहलका मचा रहे हैं। 

पहले 74 रन, फिर 41 रन और अब केवल 30 गेंदों में 69 रन  , यह आंकड़े खुद ही उनकी क्षमता और मैच के प्रति उनके जुनून को दर्शाते हैं। पांड्या यह साबित कर रहे हैं कि वो न केवल भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, बल्कि इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़े ऑलराउंडर में से एक हैं। क्या आप भी मानते हैं कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड का बेस्ट ऑलराउंडर हैं |