सीरीज जीतने के बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव समस्या बढी 

Even after winning the series, the problems of head coach Gautam Gambhir and captain Suryakumar Yadav increased
 

South Africa vs India, 4th T20I : टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है। 4 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया। सीरीज के आखिरी मैच में तो मेजबान टीम भारत को टक्कर भी नहीं दे पाई। संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतक की मदद से भारत ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 283 रन बना दिए। साउथ अफ्रीका की बैटिंग फेल रही और पूरी टीम 148 रनों पर ऑलआउट हो गई।

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने लगातार दो मैचों में दो शतक लगा दिया। सेंचुरियन में हुए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी। चौथे मुकाबले में एक बार फिर तिलक का बल्ला बोला। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर ही शतक लगा दिया। तीसरे नंबर पर खेलते हुए वह 120 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी 47 गेंदों की पारी में तिलक वर्मा ने 9 चौकों के साथ ही 10 छक्के मारे।तिलक वर्मा भारत की फर्स्ट च्वाइस टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं थे।

 बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। लेकिन शिवम दुबे की चोट के कारण तिलक टीम में आए। इसके बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैचों में बेंच पर बैठे। रियान पराग और नितिश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने पर उन्हें साउथ अफ्रीका में मौका मिला। 

यहां तिलक ने दो शतक मारकर अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है।हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने अब समस्या आ गई है। तिलक ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए शतक ठोका है। इस नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद खेलते हैं। सूर्या अपना बैटिंग क्रम नीचे करते हैं  और पूरी टीम उपलब्ध होती है तो किसी एक को बाहर होना पड़ेगा। ऐसे में बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन आसान नहीं होने वाला।