ICC Cricket World Cup 2023  : New Zaland  के खिलाफ नहीं खेलेगा ये भारतीय खिलाडी 

ICC Cricket World Cup 2023: This Indian player will not play against New Zealand
 
ICC Cricket World Cup 2023  : भारत के स्टार ऑलराउंडर hardik pandya new zealand  के खिलाफ धर्मशाला में 22 अक्तूबर को होने वाले भारत के अगले मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर अपडेट जारी कर दिया है। BCCI ने hardik का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया team india  के उप-कप्तान hardik pandya  को पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium  में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई।

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

BCCI  ने बताया- ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। वह 20 अक्तूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा।