ICC ODI World Cup NZ vs PAK :New Zealand और  Pakistan के बीच खेला जायेगा 3rd Warm-Up मैच 

ICC ODI World Cup NZ vs PAK 3rd Warm-Up match to be played between New Zealand and Pakistan
 
World Cup 2023 Warmup : ICC ODI World Cup के 13वें एडिशन के आयोजन में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बाकी है इससे पहले सभी Teams Warmup मैच के जरिए अपनी तैयारियों को परखेंगी. वर्ल्ड कप में भिड़ने से पहले वॉर्मअप मैचों का आज 2 से start होगा |

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

Pakistan की टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर आई है.Babar Azam  एंड कंपनी अपने पहले Warmup मैच में New Zealand और  Pakistan से शुक्रवार को भिड़ेगी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कीवी टीम हाल में बांग्लादेश को उसके घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराकर भारत पहुंची है |

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

Pakistan की टीम की नजरें तेज गेंदबाज हारिस रउफ पर लगी होंगी जिन्हें एशिया कप में कंधे में चोट लगी थी. विश्व कप में उनके खेलने पर अभी भी संशय है. अभी यह साफ नहीं है कि हारिस New Zealand  के खिलाफ  Warmup मैच खेलेंगे या नहीं. हालांकि उन्होंने गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. कीवी टीम पिछली बार की उप विजेता है. विलियमसन की टीम इस साल 20 में से 11 मैच हारी है जबकि 8 में उसे जीत मिली है. केन विलियमसन और टिम साउदी अभी भी चोट से उबर रहे हैं|

Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की

New Zealand Squad: Will Young, Devon Conway, Kane Williamson(c), Daryl Mitchell, Tom Latham(w), Glenn Phillips, Rachin Ravindra, James Neesham, Mitchell Santner, Mark Chapman, Ish Sodhi, Tim Southee, Trent Boult, Matt Henry, Lockie Ferguson

Pakistan Squad: Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Abdullah Shafique, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Iftikhar Ahmed, Saud Shakeel, Agha Salman, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Shaheen Afridi, Mohammad Wasim Jr, Haris Rauf, Hasan Ali, Usama Mir