ICC Under 19 World Cup 2024 : जानिए कौन कौन सी टीम  Semi-Final में किये Qualifier

ICC Under 19 World Cup 2024: Know which teams have qualified in the Semi-Final
 
ICC Under 19 World Cup 2024 : इस समय साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व कप चल रहे है और समय  Semi-Final के लिए कुल 4 Team ने     क्वालीफ़ायर की  है India U19 , South Africa ,Australia U19 , Pakistan U19 ये टीम है |

वही बात करे Semi-Final  खेला जायेगा India U19 और South Africa का पहला Semi-Final  मुकबला खेला जायेगा इनका मैच कल यानि 6 फरवरी को खेला जायेगा  इन दोनों टीमो का मैच Willowmoore Park, Benoni के मैदान खेला जायेगा और दूसरा Semi-Final  मुकबला Australia U19 और  Pakistan U19  के बीच खेला जायेगा इनका यह मुकबला 8 फरवरी को   Willowmoore Park, Benoni  के मैदान में खेला जयेगा  और वही Final का मुकबला 11 फरवरी खेला जायेगा |

Ind vs Eng Test Live : चौथे दिन का खेल शुरू जानिए England Team बनाये कितने रन

वही बात करे Pakistan U19 और  Bangladesh U19 के बीच की तो इन दोनों टीम का मुकबला  Willowmoore Park, Benoni खेला गया था , यह मैच Pakistan ने 5 रनों से अपने नाम कर लिए था   वही बात करे इन दोनों टीम के बल्लेबाजी की तो Bangladesh  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था टॉस हार कर पहले Pakistan टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 40.4 ओवर में 10 के विकेट नुकसान पर 155 रन बनाये थे , वही बात करे Pakistan बल्लेबजिकी तो की Shamyl Hussain ने 31 बॉल खेल कर 3 चौके की मदद 19 रन बनाये थे और Shahzaib Khan ने 26 रन बना कर आउट हुए थे Arafat Minhas ने 34 रनों का योगदान दिया था इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज रन नही बना पाया था Rohanat Doullah Borson और Sheikh Paevez Jibon ने 4 -4 विकेट लिए थे Mahfuzur Rahman Rabby (c) ने 1 विकेट लिए थे  |

Rose Day 2024 in India : Happy Rose Day My Love कौन सा गिफ्ट और गुलाब देना आपके लिए लकी रहेगा

वही बात करे Bangladesh की बल्लेबाजी की तो Jishan Alam ने 19 रन और Chowdhury Md Rizwan ने 20 रन बना कर आउट हुए थे , Mohammad Shihab James ने 26 रन और Rohanat Doullah Borson ने 21 रन बना कर आउट हुए थे इनका आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नही पाया और 35 .5 ओवर में  150 रनों पर पूरी टीम आल आउट हो  थी