ICC World Cup 2023 :एक Trophy के लिए 10 Teams की आपस में होगी टक्कर
ICC World Cup 2023 10 teams will compete for one trophy
Oct 5, 2023, 12:52 IST
ICC World Cup 2023 : आज World Cup महा मुकबला शुरू हो रह है वही पहला मैच गत विजेता England और New Zealand के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। यह मैच Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में आयोजित होगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी होगा।
Indian team की नजर तीसरी बार चैंपियन बनने पर है। उसने 1983 और 2011 में खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार जब team india champion बनी थी तब World Cup का आयोजन भारत में ही हुआ था। ऐसे में इस बार भी टीम से खिताब की उम्मीदें हैं।
World Cup के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। Hyderabad, Ahmedabad, Dharamshala, Delhi, Chennai, Lucknow, Pune, Bengaluru, Mumbai और Kolkata. में मुकाबले हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। 10 में से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : आज England और New Zealand के बीच होगा World Cup पहला मैच