ICC World Cup 2023 AUS vs RSA : दूसरा सेमीफाइनल वर्ल्ड कप 2023 किसने जीता? जानिए Who won 2nd semi-final World Cup 2023?
नेहरू एक रुचि संपन्न और वत्सल हृदय व्यक्तित्व थे : डॉ लीना मिश्र
अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया कौन जीता?
इस मैच में South Africa ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। South Africa टीम 5 वीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई है।
Australia के लिए सबसे ज्यादा 62 रन ट्रेविस हेड ने बनाए
South Africa के लिए सबसे ज्यादा 101 रन डेविड मिलर ने बनाए। क्लासेन ने 47 रन की पारी खेली। कोइत्जे ने 19 रन बनाए। मार्करम और रबाडा ने 10-10 रन का योगदान दिया। Australia के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए। Australia के लिए सबसे ज्यादा 62 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। स्टीव स्मिथ ने 30 और डेविड वॉर्नर ने 29 रन का योगदान दिया। जोश इंग्लिस ने 28 रन बनाए। लाबुशेन ने 18 रन का योगदान दिया। अंत में मिचेल स्टार्क ने नाबाद 16 और पैट कमिंस ने नाबाद 14 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। South Africa के लिए गेराल्ड कोइत्जे और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए। कगिसो रबाडा, एडेन मार्करम और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।
क्या घाना अफ्रीका जीता है?
उत्तरकाशी : पुरोला में फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध, ब्यूटी पार्लर में महिला के बाल नहीं काटेंगे
क्लासेन और मिलर ने पारी संभाली
South Africa की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बावुमा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डिकॉक तीन रन और डुसेन छह रन बनाकर आउट हुए। Australia तेज गेंदबाजों ने कोलकाता में छाए बादलों का फायदा उठाया और मार्करम को 10 के स्कोर पर आउट कर दिया। 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद South Africa का टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद क्लासेन और मिलर ने पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई।
Who won 2nd semi-final World Cup 2023?
Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain
जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए
क्लासेन 47 रन बनाकर हेड का शिकार बने और अगली ही गेंद में यानसेन भी खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाज कोइत्जे ने मिलर का साथ मिभाया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। कोइत्जे को 19 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया, लेकिन तब तक South Africa का स्कोर 172 रन हो चुका था। महाराज चार रन और रबाडा 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इन दोनों ने मिलर को समय दे दिया और वह 101 रन बनाकर आउट हुए। शम्सी एक रन बनाकर नाबाद रहे और South Africa की टीम 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन पर सिमट गई। Australia के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए।