ICC World Cup 2023 AUS vs RSA :  Australia ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

ICC World Cup 2023 AUS vs RSA: Australia won the toss and decided to bowl first
 
ICC World Cup 2023 AUS vs RSA :Australia  अपना पहला मैच India से हार गई है लेकिन South Africa   ने अपने पहले मैच में Sri Lanka  को हराकर एक शानदार जीत के साथ अपने World Cup अभियान की शुरुआत की है |

Also Read -  गिलोय-पपीता के फायदे जानिए क्या क्या है

अब इन दोनों टीमों के बीच मैच होने वाला है जो वर्ल्ड कप का 10 मैच शुरू होने वाला है Australia ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है Australia और  South Africa   का यह मैच  Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium स्टेडियम में खेला जायेगा अभी कुछ डॉ में  |

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

इस मैदान पर ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले गए हैं. अभी तक में हुए 4 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 220 रन है. इस पिच पर अभी तक में 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मैच जीती है, तो 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस पिच पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 253/5 है, जो west indies ने  afghanistan के खिलाफ बनाया था. वहीं, इस मैदान का सबसे कम वनडे स्कोर 194 रनों का है, जो अफगानिस्तान ने 2019 में बनाया था |

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

Teams:

South Africa (Playing XI): Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Rassie van der Dussen, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jansen, Keshav Maharaj, Lungi Ngidi, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi

Australia (Playing XI): David Warner, Mitchell Marsh, Steven Smith, Marnus Labuschagne, Josh Inglis(w), Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Pat Cummins(c), Mitchell Starc, Adam Zampa, Josh Hazlewood