ICC World Cup 2023 ENG vs PAK : India से लौटने के बाद Pakistan  के कप्तान Babar Azam छौड सकते है Captaini 

ICC World Cup 2023 ENG vs PAK: Pakistan captain Babar Azam may leave captaincy after returning from India
 
ICC World Cup 2023 ENG vs PAK : : Pakistan  के कप्तान Babar Azam भारत से लौटने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। Pakistan  के लिए semifile का रास्ता बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ असंभव सा कार्य करना है। सिर्फ जीत से Pakistan की टीम क्वालिफाई नहीं कर पाएगी, क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट काफी ज्यादा है। Pakistan फिलहाल आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। 
 

ICC World Cup 2023 RSA vs AFG : South Africa ने Afghanistan को 5 विकेट से हराया

Babar Azam  अपने भविष्य के बारे में Pakistan के पूर्व क्रिकेटर और Pakistan Cricket Board (PCB)  के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और अपने करीबी लोगों के साथ परामर्श कर रहे हैं कि Babar Azam  का कप्तानी जारी रखने का फैसला उन लोगों से मिलने वाली सलाह पर निर्भर करेगा।  उनके कुछ करीबी सहयोगियों ने उन्हें तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है।

Hanuman Jayanti 2023 : नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली के दिन मनाई जायेगी हनुमान जयंती

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लीग राउंड के आखिरी मुकाबले से पहले Babar Azam  से पूछा गया कि वह अपनी कप्तानी पर कब फैसला करेंगे इस पर उन्होंने कहा, 'कप्तानी के बारे में- जैसा कि मैंने कहा, एक बार जब हम पाकिस्तान वापस जाएंगे या इस मैच के बाद हम देखेंगे कि क्या होता है। अभी मैं इस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं। मेरा ध्यान अगले मैच पर है।

Kartik Amavasya 2023 : कार्तिक अमावस्या में करे बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा

England Squad: Jonny Bairstow, Dawid Malan, Joe Root, Ben Stokes, Harry Brook, Jos Buttler(w/c), Moeen Ali, Chris Woakes, David Willey, Gus Atkinson, Adil Rashid, Mark Wood, Liam Livingstone, Sam Curran, Brydon Carse

Pakistan Squad: Abdullah Shafique, Fakhar Zaman, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Agha Salman, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Wasim Jr, Haris Rauf, Usama Mir, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Imam-ul-Haq