ICC World Cup 2023 BAN vs AFG : Afghanistan ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाये Gurbaz और Rahmat Shah क्रिच पर 

ICC World Cup 2023 BAN vs AFG Afghanistan scored 61 runs at the loss of 1 wicket,Gurbaz and Rahmat Shah on critch
 

ICC World Cup 2023 BAN vs AFG : Bangladesh और  Afghanistan की टीमें  आज को one day world cup  के तीसरे मुकाबला खेला जा रह है वही Bangladesh  ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है दोनों टीमें के बल्लेबाजों की स्पिनरों के सामने कड़ी परीक्षा होगी। दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।  Bangladesh ने 9 खेले है और  जिनमे से Afghanistan ने छह मुकाबले जीते हैं।

AFG 70/1 (13)

 CRR: 5.38

Bangladesh opt to bowl

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

Afghanistan इस समय 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए है Ibrahim Zadran  22 रन बना कर आउट हुए थे Afghanistan पहला विकेट गिरा था ,इस मैदान में Rahmanullah Gurbaz 34 और उनके साथ Rahmat Shah 12 रन बना कर खेल रहे है 

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

 यह मैच Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala खेला जायेगा  टीम के Captain Shakib और Tamim  के बीच वाकयुद्ध हुआ था। तमीम को टीम में जगह नहीं देने पर चयनकर्ताओं ने उनकी पीठ की चोट को कारण बताया, जबकि तमीम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था। Shakib ने तमीम को बचकाना भी कहा और कहा कि वह टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं।