ICC World Cup 2023 ENG vs BAN : England ने Bangladesh 137 से रनों से हराया 

ICC World Cup 2023 ENG vs BAN: England beat Bangladesh by 137 runs
 
ICC World Cup 2023 ENG vs BAN :England और Bangladesh  के बीच  World Cup का 7th  मैच खेला गया है वही Bangladesh के कप्तान Shakib Al Hasan ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया है |यह मैच Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala में खेला गया  है England ने  यह मैच 137 से जीता है |

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

Man of the Match David Malan  (140 रन) ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए Bangladesh  के खिलाफ यहां विश्वकप मुकाबले में England  को 137 रन से जिताने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के नौ विकेट पर 364 रन के जवाब में Bangladesh की team Liton Das (76) औरmushfiqur rahim  (51) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 48.2 ओवरों में 227 रन पर सिमट गई। गत चैंपियन England  की टीम की यह दो मैचों में पहली जीत है। अपने पहले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के दो अंक हो गए। वह अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं, बड़ी हार के कारण बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। उसके भी दो मैच में दो अंक हैं। इंग्लैंड ने इस मैच में बड़ा बदलाव करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को टीम में शामिल किया। उसने मोईन अली को बाहर किया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का यह फैसला सही साबित हुआ। टॉप्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए।

Also Read - कर्नाटक : नाबालिग से बलात्कार, गला घोंटने की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार

मलान ने 107 गेंदों की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा सके। मलान ने पहले विकेट पर जॉनी बेयरस्टो (52 रन, 59 गेंद) के साथ 115 रन की साझेदारी की। उसके बाद जो रूट (82 रन, 68 गेंद) के साथ 151 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी। दक्षिण अफ्रीका में जन्में बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान ने 23वें मैच में छठी शतकीय पारी खेली। पिछली चार वनडे पारियों में उन्होंने क्रमश: 96, 127, 14 और 140 रन बनाए।