ICC World Cup 2023 ENGvsAFG : Rashid, Mujeeb और  Nabi के शानदार गेंदबाजी से  Afghanistan ने   England को 69 रनों से हराया 

ICC World Cup 2023 ENGvsAFG: Afghanistan defeated England by 69 runs due to brilliant bowling by Rashid Mujeeb and Nabi
 
ICC World Cup 2023 ENGvsAFG : England vs Afghanistan वनडे World Cup  के 13वें मैच में Afghanistan ने England को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। England ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। Afghanistan  की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। England को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

Afghanistan  ने World Cup के 13वें संस्करण का पहला उलटफेर कर दिया। उसने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत विजेता England को हराकर बड़ी जीत हासिल की। अफगान टीम ने मैच को 69 रन से अपने नाम किया। 2015 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट में उसकी यह पहली जीत है। वहीं, England  को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 World Cup  में बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया था। Afghanistan ने World Cup में पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया है। इससे पहले उसने 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था।

Also Read - सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : अश्विनी वैष्णव

Afghanistan के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किए। राशिद, मुजीब और नबी ने मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया।