ICC World Cup 2023 ENGvsSL : Sri Lanka ने England को 8 विकेट से हराया 

ICC World Cup 2023 ENGvsSL: Sri Lanka beats England by 8 wickets
 
ICC World Cup 2023 ENGvsSL :England  के सामने Sri Lanka की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru  में खेला गया   है। England  के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। England और  Sri Lanka दोनों ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार-चार मैच खेले हैं। दोनों को ही एक-एक जीत मिली है। England ने टॉस जीतकर पहले बल्गेंलेबाजी करने का फैसला किया  था 

कथा इतिहास में व्यासपीठ से पहली बार लखनऊ में रामानुज सम्प्रदायाचार्य पूज्य स्वामी लक्ष्मणदास जी महाराज द्वारा "श्री महालक्ष्मी यंत्र" का निःशुल्क वितरण किया जाएगा: शाश्वत तिवारी

England ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। इसके जवाब में Sri Lanka ने दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस World Cup  में यह England  की चौथी हार है। England  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में Sri Lanka  ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।

"जब अंधेरा आए तो हमें अंधेरे की निंदा नहीं करनी चाहिए बल्कि रोशनी के लिए एक दीपक जलाना चाहिए"

जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए। 

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े थे। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर विकेट फेंकते रहे। मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर आउट हुए। इस बीच बेन स्टोक्स भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। राशिद ने अपनी लापरवाही से विकेट गंवाया। अंत में मार्क वुड भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया।

null