ICC World Cup 2023 IND vs AUS Final : Has India played Australia in World Cup 2023? Australia से क्या 20 साल बदला क्या ले पायेगी Team India
Has India played Australia in World Cup 2023?
Team India चैंपियन बनी थी
Team India ने Wankhede Stadium, Mumbai में बुधवार 15 को टूर्नामेंट के पहले semi-finals में New Zealand को 70 रन से हराया था। वह 12 साल बाद finals में पहुंची है। पिछली बार 2011 में Mahendra Singh Dhoni Captaini में Team India चैंपियन बनी थी। Australia ने गुरुवार 16 नवंबर को Eden Gardens, Kolkata में खेले गए 2nd Semi-Final में South Africa को 3 विकेट से हरा दिया।
Where is ICC World Cup 2023 final?
नेहरू एक रुचि संपन्न और वत्सल हृदय व्यक्तित्व थे : डॉ लीना मिश्र
Team India लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची
Australia की टीम World Cup 2003 में जब चैंपियन बनी थी तब उसने सभी 11 मैच जीते थे। Australia ने Final में India को हराने से पहले उसे ग्रुप राउंड में भी हराया था। तब Team India ने कुल आठ मैच जीते थे। अब World Cup 2023 की बात करें तो Team India लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है और उसकी नजर 11वीं जीत हासिल कर खिताब जीतने पर है। भारत ने ग्रुप राउंड में Australia को हराया था और अब फाइनल में भी उसे शिकस्त देने का अवसर है। Australia की टीम इस टूर्नामेंट में कुल आठ मैच जीतकर Final तक पहुंची है और वह अगर अहमदाबाद में हारती है तो आठ जीत के साथ ही सफर का समापन करेगी।
Who will India face in finals?
तबाही के बीच राहत : बिपरजॉय ने गुजरात में मॉनसून की रफ्तार तेज की
भारत चौथी बार World Cup के फाइनल में पहुंचा
भारत चौथी बार World Cup के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।