ICC World Cup 2023 IND vs AUS : करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा Australia ने  छठी बार जीता  World Cup
 

ICC World Cup 2023 IND vs AUS: Dream of crores of Indians broken, Australia won the World Cup for the sixth time
 
ICC World Cup 2023 IND vs AUS: Team India World Cup  के Final  में हार गई है।  को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में Australia  ने  World Cup पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया मैच में छह विकेट से हार गई। लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची भारतीय टीम 11वें मुकाबले में चूक गई। उसका 12 साल बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया। टीम इंडिया 2003 में Australia से फाइनल में मिली हार का बदला भी नहीं ले पाई। अब तो दो फाइनल में हार का बोझ करोड़ों प्रशंसकों को अपने कंधों पर लेकर चलना होगा

Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain

Has Australia lost a World Cup final? 

स्टेडियम में बैठे 1.3 लाख समर्थकों को शांत करा दिया

Australia के कप्तान पैट कमिंस ने अपने शब्दों को सही साबित दिखाया। उन्होंने मैच से पहले कहा था कि विरोधी टीम के समर्थन के शोर को शांत कराने से ज्यादा और संतोषजनक और कुछ नहीं हो सकता। Australi ई ने गेंदबाजों ने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ बचाकर रखते हुए भारत को 50 ओवर में 240 रन पर समेटकर स्टेडियम में बैठे 1.3 लाख समर्थकों को शांत करा दिया। खुद कमिंस ने अग्रिम मोर्चे से अगुवाई करते हुए 34 रन देकर दो विकेट लिए। Virat Kohli (54) और  KL Rahul (66) के चलते भारत इस स्कोर तक पहुंच पाया। Australia ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

India vs Kuwait : Fifa World Cup 2026 Qualifiers के दूसरे राउंड में Team India ने गुरुवार को जीत से शुरुआत की

How many times Australia came to finals?

कपिल देव की ओर से लिए गए विव रिचडर्ड्स के कैच की याद दिला दी

 Narendra Modi Stadium  में नीली जर्सी के समुद्र के बीच रोहित ने वैसी ही आक्रामक शुरुआत की जैसी वह अब तक देते आ रहे थे, लेकिन पहला विश्वकप फाइनल खेल रहे शुभमन गिल (4) मिचेल स्टार्क पर गैरजरूरी स्ट्रोक खेलकर विकेट गंवा बैठे। रोहित यहां भी नहीं रुके उन्हें स्टार्क और हेजलवुड पर छक्के लगाए। 10वें ओवर में उन्होंने मैक्सवेल छक्का और चौका लगाया। वह अर्धशतक से तीन रन दूर थे, लेकिन उन्होंने फिर छक्का मारने की कोशिश की। गेंद हवा में थी, यहां ट्रेविस हेड 11 मीटर पीछे की ओर भागे और गोता लगाते हुए गिरकर दर्शनीय कैच लिया। इस कैच ने 1983 के फाइनल में कपिल देव की ओर से लिए गए विव रिचडर्ड्स के कैच की याद दिला दी।

null