ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Babar का अर्धशतक Pakistan ने 2 विकेट के ननुकसान पर 150 रन बनाये
ICC World Cup 2023 IND vs PAK: Pakistan scored 144 runs at the loss of 2 wickets
Oct 14, 2023, 16:18 IST
ICC World Cup 2023 IND vs PAK :India और Pakistan दोनों टीमें एशिया कप के बाद आज फिर होगी आमने-सामने है हों यह मुकाबला अभी कुछ देर में शुरू होने वाला है Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला ज रह है इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने परास्त किया था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है।
PAK 150/2 (29)
CRR: 5.17
India opt to bowl
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Pakistan के Captain Babar Azam and Vice Captain Mohammad Rizwan ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर ली है। दोनों ने Pakistan पारी को संभाल लिया। भारत को तीसरे विकेट की तलाश है। पाकिस्तान ने 22 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।Babar 50 and Rizwan 43 रन बनाकर नाबाद हैं। Pakistan का स्कोर 29 ओवर में 150 रन पर दो विकेट है।
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या