ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Shubman Gill और  Ishan Kishan  में से किस करेगे चयन जानिए 

ICC World Cup 2023 IND vs PAK Know who will be selected between Shubman Gill and Ishan Kishan
 
ICC World Cup 2023 IND vs PAK :India और  Pakistan  दोनों टीमें एशिया कप के बाद आज फिर होगी आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला  Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  में खेला जाएगा। यह मैच 1:30 से टॉस होगा और मैच 2 से शुरू हो जायेगा इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने परास्त किया था। अब एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने India और  Pakistan  की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी।

ICC World Cup 2023 NZvsBAL : New Zealand ने Bangladesh की 160 रनो पार आंधी टीम आउट

India Team ने पहले मुकाबले में स्पिन फ्रेंडली पिच पर R Ashwin  को मौका दिया था. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद दूसरे वनडे में फास्ट बॉलिंग ट्रेक पर टीम ने R Ashwin  की जगह Shardul  को मौका दिया. यहां Shardul ने भी अपना काम बखूबी किया. ऐसे में आज टीम प्रबंधन पर इन दोनों में से एक को सिलेक्ट करना भी चुनौतीभरा रहने वाला है आज के मैच में भी स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा मदद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं |

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है जानिए

Shubman Gill और  Ishan Kishan  में से किसी एक के चयन को लेकर है. डेंगू होने के बाद से Shubman Gill की फिटनेस लेवल को लेकर थोड़ा संशय है. फिर, पिछले दो मुकाबलों में भी वह नदारद रहे थे. यानी गिल के पास अभी मोमेंटम नहीं होगा. ऐसे में Team India उन्हें आज के बड़े मुकाबले में प्लेइंग-11 में रखने से बचना चाहेगी. संभव है कि वह ईशान को ही फिर से मौका दें Ishan Kishan  भी पिछले दोनों मुकाबलों में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं |

null