ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Team India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
ICC World Cup 2023 IND vs PAK: Team India won the toss and decided to bat first
Oct 14, 2023, 13:42 IST
ICC World Cup 2023 IND vs PAK :India और Pakistan दोनों टीमें एशिया कप के बाद आज फिर होगी आमने-सामने है हों यह मुकाबला अभी कुछ देर में शुरू होने वाला है Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला ज रह है इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने परास्त किया था। अब एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने India और Pakistan की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
India टीम की बात करें तो उसने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम India ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद उसने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया।