ICC World Cup 2023 IND vs SL : Team India में  Shardul Thakur  मौका मिलना मुश्किल 
 

ICC World Cup 2023 IND vs SL: Difficult to get Shardul Thakur chance in Team India
 
ICC World Cup 2023 IND vs SL : India और  Sri Lanka की टीमें World Cup  के 33rd Match  में आमने-सामने होंगी। यह मैच Wankhede Stadium, Mumbai  में वही भारतीय टीम की नजर टूर्नामेंट में सातवीं जीत पर होगी। Afghanistan  के खिलाफ पिछले मैच में हारनी वाली Sri Lanka  टीम वापसी करना चाहेगी। उसके लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा। अगर श्रीलंका को हार मिलती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी। यह मैच में 2 बजे से शुरू हो जायेगा और टॉस 1:30 होगा |

Happy Birthday ShahRukh Khan : bollywood के बादशाह Shahrukh Khan ने birthday पर मिली बधाईयों के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया

hardik  की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज Mohammed Shami  को मौका दिया गया जिन्होंने दो मैचों में नौ विकेट लेकर प्रभावित किया। उन्हें तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर दिया। उनके रहने से Shardul Thakur  को मौका मिलना मुश्किल है। Mohammed Shami  के शानदार प्रदर्शन से  Mohammed siraj  के ऊपर भी बेहतर करने का दबाव रहेगा। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज Mohammed Shami को आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं और Sri lanka  बल्लेबाजों के लिए भी उन्हें खेलना आसान नहीं रहेगा। 

ICC World Cup 2023 NZ vs RSA : Quinton de Kock और van der Dussen के शतक से South Africa ने New Zealand 190 रनों से हराया

 बल्लेबाज Shubhman Gill और Shreyas Iyer  बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गिल डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। वहीं, शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ Shreyas Iyer  की कमजोरी सभी को पता है और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए कड़ा अभ्यास भी किया। अय्यर ने छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे। दोनों बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है |

Probable XI: Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj