ICC World Cup 2023 NZ vs PAK :Pakistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

ICC World Cup 2023 NZ vs PAK : Pakistan won the toss and decided to bowl first
 
ICC World Cup 2023 NZ vs PAK : आज New Zealand और Pakistan की अभी कुछ देर  भिडंत होने वाली है यह मैच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में World Cup महत्वपूर्ण मैच है जिसमें दोनों टीम semi final में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी। टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों semi final की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गई। Pakistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है वही  Kane Williamson पाकितान के मैच खेलगे |

सफल जीवन व्यतीत करना चाहिए योग जीवन के लिए समग्र है

वही New Zealand की लय पर लगाम लग गई तथा उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके सात मैचों में आठ अंक हैं। वहीं Pakistan  के हालत तो और खराब है जिसके सात मैचों में छह अंक हैं। मैदान की निराशा के अलावा New Zealand  को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हैनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए |

Also Read - भारत में नंबर वन फल कौन सा है जानिए

Teams:

New Zealand (Playing XI): Devon Conway, Rachin Ravindra, Kane Williamson(c), Daryl Mitchell, Tom Latham(w), Glenn Phillips, Mark Chapman, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee, Trent Boult

Pakistan (Playing XI): Abdullah Shafique, Fakhar Zaman, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Iftikhar Ahmed, Saud Shakeel, Agha Salman, Shaheen Afridi, Hasan Ali, Mohammad Wasim Jr, Haris Rauf