ICC World Cup 2023 NZ vs SL : New Zealand ने  Sri Lanka को 5 विकेट से हरा कर Semi Final  में पहुंचने की उम्मीदों बरकरार

ICC World Cup 2023 NZ vs SL: New Zealand defeated Sri Lanka by 5 wickets and kept hopes of reaching semi-finals intact
 
ICC World Cup 2023 NZvsSL : कल खेले गए मैच में  New Zealand ने  Sri Lanka को 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में उसकी यह 5 जीत है और उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में New Zealand  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  Sri Lanka की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन पर ऑलआउट हो गई। New Zealand  ने 23.1 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।

3 दिन में ख़त्म हो जायेगा सोरायसिस बस करे ये घरेलु तरीका

New Zealand ने  Sri Lanka को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। लीग राउंड में उसके सभी मुकाबले पूरे हो गए हैं। नौ मैचों में न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं। उसे पांच मैचों में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। New Zealand  ने  Sri Lanka को हराकर लगातार चार मैचों में हार के क्रम को भी तोड़ दिया। अगर New Zealand  सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका मुकाबला मुंबई में भारत से होगा। अब अफगानिस्तान की टीम विश्व कप में करीब-करीब बाहर हो चुकी है। वहीं, pakistan को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले

New Zealand न्यूजीलैंड ने 23.1 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन

 M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru  में New Zealand ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन पर ऑलआउट हो गई। New Zealand न्यूजीलैंड ने 23.1 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। New Zealand  के लिए डेवोन कॉन्वे ने 45, डेरिल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर नाबाद रहे। केन विलियम्सन ने 14 रन बनाए। मार्क चैपमैन सात रन बनाकर आउट हुए। टॉम लाथम ने नाबाद दो रन बनाए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिए। महीश तीक्ष्णा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली।

त्योहारों के अवसर पर प्रदेश में चलेगा 'स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली' अभियान

श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। निसांका अपना खाता तक नहीं खोल सके। साउदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद परेरा ने तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान मेंडिस छह रन बनाकर आउट हुए। समरविक्रमा एक रन और चरिथ असालंका आठ रन बनाकर चलते बने। पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुसल परेरा भी 51 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 74/5 था।

इसके बाद रन गति कम हो गई, लेकिन विकेट गिरते रहे। एंजेलो मैथ्यूज 16 और धनंजय डिसिल्वा 19 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने भी छह रन बनाकर चलते बने। दुष्मंता चमीरा ने एक रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए महीष तीक्ष्णा ने दिलशान मदुशंका के साथ 43 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र को दो-दो विकेट मिले।