ICC World Cup 2023 SLvsNED :अभी कुछ देर में Shri Lanka  और   Netherlands Lucknow  में होगे आमने सामने 

ICC World Cup 2023 SLvsNED: Sri Lanka and Netherlands will face each other in Lucknow in some time
 
ICC World Cup 2023 SLvsNED : Shri Lanka टीम अभी कुछ देर में  Netherlands  के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी करने उतरेगी। वहीं दूसरी ओर Netherlands के सामने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किए दमदार प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी। शहर के  Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow  में इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

Shri Lanka  का दावा कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है क्योंकि Netherlands के खिलाफ अभी तक हुए सभी पांच मुकाबलों में श्रीलंका के खाते में जीत आई है। नियमित कप्तान शनाका की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान कुसल मेंडिस पर जीत का दबाव निश्चित तौर पर ज्यादा होगा।

Also Read - ”अपने विचारों की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी भाषा है’

इस मैच में यदि उसे जीत नहीं नसीब हुई तो टीम का विश्व कप से बाहर होना तय है और आगे के मुकाबले श्रीलंका के लिए महज औपचारिकता होंगे। इसके अलावा श्रीलंका को लखनऊ में भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टीम यहां खेले गए चार मुकाबलों (एक टेस्ट, दो वनडे और एक टी-20) में हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

Netherlands Squad: Vikramjit Singh, Max ODowd, Colin Ackermann, Bas de Leede, Sybrand Engelbrecht, Teja Nidamanuru, Scott Edwards(w/c), Logan van Beek, Roelof van der Merwe, Aryan Dutt, Paul van Meekeren, Wesley Barresi, Ryan Klein, Shariz Ahmad, Saqib Zulfiqar

Sri Lanka Squad: Pathum Nissanka, Kusal Perera, Kusal Mendis(w/c), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Dunith Wellalage, Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana, Lahiru Kumara, Dilshan Madushanka, Dushan Hemantha, Matheesha Pathirana, Kasun Rajitha, Dimuth Karunaratne