ICC World Cup 2023 : ICC टूर्नामेंट में उतरने वाली एक टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिडे 

ICC World Cup 2023 Two veteran players of a team entering the ICC tournament clashed with each other
 
ICC World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इससे पहले ICC टूर्नामेंट में उतरने वाली एक टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस कारण एक खिलाड़ी को व World Cup 2023 तक से बाहर होना पड़ा. Bangladesh team captain Shakib Al Hasan और  senior batsman Tamim Ikmal के बीच बैटिंग पोजीशन और मैच में उपलब्धता को लेकर विवाद हो गया था|

Vastu tips for home in hindi : घर में बरकत लाने के उपाय क्यां करना चाहिए जानिए

इसके बाद Shakib Al Hasan  ने साफ कर दिया था कि यदि तमीम को World Cup के लिए चुना जाता है, तो वे World Cup  में नहीं खेलेंगे इस कारण तमीम को World Cup टीम से बाहर कर दिया गया. अब एक बार फिर Shakib Al Hasan  ने  Tamim Ikmal पर हमला बोला है और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से सीख लेने की सलाह दी है |

Also Read - Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla ने जड़ा सबसे तेज शतक , Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड 

Tamim Ikmal

Tamim Ikmal ने अब तक 243 वनडे मैच की 240 पारियों में 5134 रन बना चुके हैं वे सभी 240 पारियों में बतौर ओपनर उतरे हैं. 10 शतक अैर 31 अर्धशतक जड़ा है Shakib Al Hasan न ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को देखें. उन्होंने नंबर 7 से ओपनर तक अपना करियर बनाया | 

Also Read - Indian captain Rohit Sharma अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 Sixes लगाने वाले पहले भारतीय

10 हजार से अधिक रन बनाए. अगर वे कभी-कभी नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो क्या यह एक बड़ी समस्या है. यह पूरी तरह से बचकानी बात है. उन्होंने  Tamim Ikmal  को लेकर कहा कि वे ओपनिंग को लेकर ऐसा सोचते हैं, जैसे यह उनकी जगह है और वहां कोई नहीं खेल सकता एक खिलाड़ी को टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए |