India vs Afghanistan: इन दो बल्लेबाजी के कारण india ने जीता दूसरा T20I मैच 

India vs Afghanistan: Because of these two batting, India won the second T20I match 
 
India vs Afghanistan : Afghanistan Team इस समय india दौरे पर आई है वही कल India और  Afghanistan के बीच दूसरा T20I मैच खेला गया है  इन टीम का सामना Holkar Cricket Stadium, Indore मैदान में  हुआ था और india ने यह मैच 6  विकेट से जीत लिया है वही पहले मुकबले में india ने Afghanistan को 6 विकेट से हराया था इस तरह से india ने इस सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है india ने घरेलू मैदान पर लगातार 6वी T20I मैच सीरीज जीती है |
 

भारतीय कप्तान Rohit Sharma 150वां अंतरराष्ट्रीय T20I मैच था  

team india ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और Afghanistan  ने टीम ने 20 ओवर में पुरे 10 विकेट खोकर 172 रन बनाये थे इसके जवाब में india team ने 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे  वही बात करे  Afghanistan की बल्लेबाजी की तो Gulbadin ने  35 गेंदों में 4 छक्के और 5 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली थी सबसे ज्यादा रन बनाये थे |

इस विकेट Axar patel ने rohit के हाथो कैच कराया था इन के आलावा Najibullah  ने 23 रन , Karim Janat ने 20 रन , Mujeeb  Gurbaz 14 रनों की पारी खेले थे वही बात करे india की गेंदबाजी की तो Arshdeep Singh ने 32 रन देखर 3 विकेट लिए थे , Ravi Bishnoi और Axar patel इन दोनों गेंदबाज ने 2-2 विकेट लिए थे , और 1 विकेट Shivam Dube ने लिया था |

जानिए क्यों Shubman Gill पर भड़के भारतीय कप्तान Rohit Sharma

IND W vs AUS W : Australia और India को तीसरे और आखिरी मैच कौन जीता