IND vs AUS : India और Australia का पहला ODI मैच आज अभी कुछ देर में होगा Start
Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया
2 वनडे मैचों में KL Rahul where the captaincy of the team करते हुए नजर आयेंगे.वहीं वर्ल्ड कप से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी देखने को मिली है. इसके अलावा Rohit Sharma, Virat Kohli, Hardik Pandya and Kuldeep Yadav को पहले 2 मैचों के लिए आराम दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की Captain Pat Cummins and Steve Smith स्मिथ सहित अहम खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली है|
Also Read - World Championship 2023 : भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने World Wrestling Championship जीता Bronze medal
दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए वनडे मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें Australia टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है. India vs Australia के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 82 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है जबकि 54 में भारत को जीत हासिल हुई है. वहीं भारत में खेले गए दोनों टीमों के बीच 67 वनडे मैचों में Australia ने 32 जबकि भारत ने 30 में जीत हासिल की है