IND vs AUS : Australia को 5 विकेट से हरा कर  Team Indian 3   फार्मेट बनी No-1 
 

IND vs AUS Team Indian became No-1 in 3 formats by defeating Australia by 5 wickets
 
IND vs AUS :भारतीय टीम ने मोहाली वनडे (Indian team Mohali ODI)  मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा दिया है. इस मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 5 विकेट से हराया. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया ने मोहाली में 27 सालों का सूखा खत्म कर दिया है  भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली (Indian team against Australia in Mohali ) में 27 साल बाद वनडे मुकाबला जीती है. इससे पहले भारतीय टीम ने नवंबर 1996 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को वनडे मैच में मोहाली में हराया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया (Indian team)  को जीत नहीं मिली थी |

Also Read -  IND vs AUS : Mohammed Shami ने छटके 2 विकेट ,Australia के 157 पर 4 विकेट  

पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप (Indian team tops ICC ODI rankings) पर पहुंच गई है. भारतीय टीम टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में पहले से टॉप पर काबिज थी. इस तरह टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में भारतीय टीम के 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. भारत के अलावा टॉप-5 टीमों में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम काबिज है |

Also Read - मथुरा दौरे पर मुख्यमंत्री, ब्रज तीर्थ स्थलों के विकास की करेंगे समीक्षा


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय टीम 118 रेटिंग प्वॉइंट्स (Indian team 118 rating points in ICC test rankings) के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम है. आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में (Indian team)  264 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड की टीम 261 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में क्रमशः पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें काबिज है. बहरहाल, भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनकर इतिहास रच दिया है |

null