IND vs AUS : लंबे समय से रहे बाहर इस खिलाडी की Team India में किया शामिल
IND vs AU This player who was out for a long time was included in Team India
Sep 19, 2023, 11:19 IST
IND vs AUS : India और Australia के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। जबकि तीसरे वनडे के लिए चुनी गई Team में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो World Cup की टीम में हैं। हालांकि, Ravichandran Ashwin तीनों वनडे मैचों के लिए टीम का हिस्सा हैं। वह लंबे समय बाद वनडे टीम में वापस लौटे हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था।
जून 2017 में भारतीय वनडे टीम से बाहर होने के बाद Ravichandran Ashwin ने पिछले छह साल में सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं। अक्षर पटेल तीसरे वनडे के लिए टीम में हैं, लेकिन उनकी फिटनेस संदेह के घेरे में बनी हुई है। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो Ravichandran Ashwin या washington beautiful को World Cup टीम में मौका मिल सकता है।
India squad for first two ODIs:
KL Rahul (captain), Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, R Jadeja, Shardul Thakur, J Bumrah, M Siraj, M Shami, Tilak Varma, Prasidh Krishna, R Ashwin, Washington Sundar