IND W vs AUS W Test : Team India ने Australia  पर इतने रनों की ली बढ़त 

IND W vs AUS W Test: Team India took lead over Australia by so many runs
 
India Women vs Australia Women : महिला क्रिकेट में India और  Australia के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है Smriti Mandhana  ने इस मुकाबले की पहली पारी में भारत के लिए अर्धशतक जड़ा उन्होंने 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए  इसके बाद आउट हो गई Smriti Mandhana की हाफ सेंचुरी से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है इससे पहले Australia  टीम पहली पारी में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी Australia  के लिए ताहिला मैग्राथ ने अर्धशतक जड़ा था |

AUSW 219

INDW 248/3 (67.1)

  CRR: 3.69

Day 2: 2nd Session - India Women lead by 29 runs

Smriti Mandhana  ने इस मुकाबले की पहली पारी में भारत के लिए अर्धशतक जड़ा

Australia के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत के लिए Shafali Verma  और Smriti Mandhana  ओपनिंग करने आईं इस दौरान शैफाली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके जड़े वहीं मंधाना ने अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. इसके साथ ही 12 चौके लगाए. यह Smriti Mandhana  के करियर का तीसरा अर्धशतक रहा. वे इससे पहले एक शतक भी जड़ चुकी हैं Mandhana का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 127 रन है |

Team India ने  Australia के खिलाफ मैच के दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 250  रन बनाए थे. jemima rodriguez 91 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रही थीं. वहीं Richa Ghosh 99  गेंदों में 50  रन बनाकर खेल रही थीं इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी  है  |

Who win the third ODI India vs South Africa? Team India ने South Africa तीसरे वनडे मैच में इतने रनों से हराया

Pooja Vastrakar  ने 4 विकेट झटके

Australia ने पहली पारी में 219 रन बनाए. इस दौरान ओपनर मूनी ने 40 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके लगाए. कप्तान और विकेटकीपर बैटर Alyssa Healy  ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान भारत के लिए बॉलिंग करते हुए Pooja Vastrakar  ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 16 ओवरों में 53 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले. Sneh Rana  ने 22.4 ओवरों में 3 विकेट लिए. Deepti Sharma  को भी 2 विकेट हाथ लगे |