IND W vs AUS W: Who won the first T20I match between India and Australia, India और Australia  के बीच पहला T20I मैच किसने जीता 

IND W vs AUS W: Who won the first T20I match between India and Australia
 
IND W vs AUS W : कल India Women और  Australia Women के बीच पहला T20I मैच खेला गया india ने Australia को 9 विकेट से हरा दिया है यह मुकबला  Dr DY Patil Sports Academy के मैदान में खेला गया था india टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था वही बात करे Australia की बल्लेबाजी की तो 141 रन बनाये थे  india ने 1 के विकेट के नुकसान पर 145 रन बना कर जीत दर्ज कर ली |

 India Women ने  Australia Women को 9 विकेट से हराया 

India Women टीम ने 3 T20I मैच की सीरीज में पहला मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है टॉस हराने के बाद पहले मैदान में उतरी Australia टीम ने  19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाये थे और इसके जवाब में  India टीम ने 17.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 145 रन बना लिए और मैच 9 विकेट से जीत लिया। और दूसरा T20I मैच रविवार को   Dr DY Patil Sports Academy खेला जायेगा |

Australia के लिए Phoebe Litchfield  ने 49 रन और Elise Perry  ने 37 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ Beth Mooney 17 रन  और  Sutherland  12 रन ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। वही बात करे india की गेंदबाजी की तो  titas sadhu  ने  4 विकेट लिए थे और Shreyanka Patil और  Deepti Sharma को 2 -2 विकेट लिए थे  और Renuka Singh और  Amanjot Kaur ने  को 1 -1  विकेट मिला।

Australia के 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए india team की   शानदार शुरुआत रही थी  और Smriti Mandhana और  Shefali Verma इन दोनों खिलाडियों ने पहले विकेट के 137 रन बनाये थे india को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।Smriti Mandhana और  Shefali Verma  54 रनों आउट हो गई थी  और वही  Shefali 64 रन और  Jemimah  6 रन बनाकर नाबाद रहीं। Australia के लिए एकमात्र विकेट Georgia Wareham  ने लिया था ।

Who won 2nd Test match? South Africa और India का दूसरा टेस्ट मैच कौन जीता

Who is in the 1st T20I squad for India Women 2023? : Shafali Verma, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur(c), Richa Ghosh(w), Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Amanjot Kaur, Pooja Vastrakar, Shreyanka Patil, Renuka Thakur Singh, Mannat Kashyap, Kanika Ahuja, Minnu Mani, Yastika Bhatia, Saika Ishaque, Titas Sadhu

Who is in the  1st T20I   squad for Australia Women : Phoebe Litchfield, Alyssa Healy(w/c), Ellyse Perry, Beth Mooney, Tahlia McGrath, Ashleigh Gardner, Annabel Sutherland, Georgia Wareham, Alana King, Kim Garth, Megan Schutt, Grace Harris, Heather Graham, Darcie Brown, Jess Jonassen