Asian Hockey Champions Trophy 2024 : एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया
पाकिस्तान ने गोल करके सब को चौंका दिया है
दोनों टीमों के बीच पहले क्वार्टर में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन पाकिस्तान ने गोल करके सब को चौंका दिया है। दाईं ओर से हन्नान शाहिद ने एक जबरदस्त पास दिया, नदीम अहमद को काफी जगह मिल गई और पाकिस्तान ने गोल कर दिया। इसी के साथ मजबूत समझी जा रही भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ गई। 12वें मिनट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए बराबरी कर ली।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर में कोई गलती न करते हुए गेंद नेट के भीतर डाल दी और स्कोर 1-1 हो गया।दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही हरमप्रीत सिंह ने एक बार फिर जोरदार शॉट लगाते हुए भारत को 2-1 की लीड दिला दी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को रोके रखा और बराबरी करने का कोई मौका नहीं दिया।
दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक भारत 2-1 से आगे ही रहा। और तीसरे और चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान ने वापसी की हर कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें स्ट्राइकिंग जोन के पास ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। और मैच 2-1 से भारत जीत गया |