India ने 1 विकेट पर 164 रन बनाये ,Gill और Shreyas शतक के करीब पहुचे
IND vs AUS :India और Australia के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में है। India यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं,Australia की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी। Australia ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IND 173/1 (23)
CRR: 7.52
Australia opt to bowl
Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत
Shreyas Iyer र ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की है।Gill 74 और Shreyas 74 रन बना कर शानदार पारी के चलते टीम इंडिया का स्कोर 164 रन के करीब पहुंच गया है।शुभमन गिल ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी शानदार पारी के चलते भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है।
Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत
Shreyas Iyer भी अर्धशतक हो गए है हैं और दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों India को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 117 रन है। India ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं। बारिश के बाद खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और Shreyas Iyer क्रीज पर हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है और यह जोड़ी India को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहे |