India vs aus test live : Yashasvi Jaiswal के शतक भारत ने बनाये इतने रन  

India vs aus test live: Yashasvi Jaiswal's century, India scored this many runs
 
Australia vs India, 1st Test : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बीच खेला जा रह  पांच टेस्ट मैचो सीरीज का पहला टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला जा रह है , वही यह मुकबला ऑस्ट्रेलिया  के  Perth Stadium में में  रह है  इस  मुकाबले की शुरू भारतीय समयानुसार सुबह के 7: 50 पर शुरू हुआ था

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था वही भारतीय टीम ने अपने पहले पारी में  49.4 ओवर में 150 रन पर आल आउट हो गई थी वही बात करे ऑस्ट्रेलिया  टीम  अपने पहले पारी में 51.2 ओवर  में 104 रनों पर आल आउट हो गई जिस तरह से भारत ने 45 रनों की लीड ले लिया लिया था 

इस समय भारत अपनी दूसरी पारी खेल रह है और तीसरा  दिन का पहला सत्र चल रह है इस समय भारतीय टीम का  70  ओवर में एक विकेट के नुकसान के 223 रन बना लिया है और कुल रनों की लीड 270 हो चुकी है इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal * 230  गेंदों में 117  रनों पर खेल रहे है और इनके साथ Devdutt Padikkal  गेंदों में 7   रन बनाकर मैदान में खेल रहे है | वही आउट होने वाले बल्लेबाज KL Rahul  77 रन बनाकर Mitchell Starc  का शिकार हो गये थे