India vs England 4th Test  : Rohit Sharma  ने कहा  जिन लोगों को भूख है हम उन्हीं लोगों को मौका देंग अगर भूख नहीं है तो उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं 

India vs England 4th Test: Rohit Sharma said that we will give opportunity only to those people who are hungry. If there is no hunger then there is no point in feeding them.
 
India vs England, 4th Test : India ने  England  के खिलाफ 5  टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की  बढ़त हासिल कर ली है। वही  team india  ने JSCA International Stadium Complex, Ranchi  में खेले गए 4 टेस्ट को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। 

Captain Rohit Sharma कड़ा संदेश दिया है जो टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं

india के लिए इस मैच में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज Dhruv Jurel और डेब्यू करने वाले akash deep  ने अपने खेल से प्रभावित किया। Captain Rohit Sharma ने मैच के बाद युवाओं खिलाडियों की जमकर तारीफ कीया है  और   उन्होंने उन खिलाड़ियों को भी एक कड़ा संदेश दिया है जो टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं।

 Captain Rohit Sharma ने  सख्त संदेश देते हुए कहा कि टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी जो क्रिकेट के सबसे कड़े प्रारूप में सफलता की भूख दिखाएंगे। Captain Rohit Sharma  ने स्पष्ट कर दिया कि वह टीम में किस तरह की प्रतिभा चाहते हैं।   Rohit Sharma  ने कहा  जिन लोगों को भूख है हम उन्हीं लोगों को मौका देंग अगर भूख नहीं है तो उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं है।

Ishan Kishan और  Shreyas Iyer  ने नही मानी बात BCCI की 

 Captain Rohit Sharma  की इस प्रतिक्रिया को Ishan Kishan और  Shreyas Iyer  के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। BCCI ने हाल ही में यह आदेश दिया था कि किसी को भी घरेलू क्रिकेट को अनदेखा नहीं करना है।Ishan Kishan और Shreyas Iyer  जैसे खिलाड़ियों को ranji trophy  मुकाबलों में खेलने के लिए कहा गया था लेकिन इन दोनों  खिलाडियों BCCI की इस बात को नजरअंदाज कर दिया था। 

 Captain Rohit Sharma  ने कहा मैंने यहां टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जो भूखा नहीं हो। सभी लड़के जो यहां हैं और जो नहीं हैं वे सभी खेलना चाहते हैं। लेकिन test cricket में आपको बहुत कम मौके मिलते हैं। अगर आप उनका फायदा नहीं उठाते तो वे चले जाते हैं। बिना किसी का नाम लिए  Captain Rohit Sharma  ने टीम प्रबंधन द्वारा तय किए गए कड़े चयन मानदंडों की ओर इशारा किया।