india vs england 5th test 2024 highlights : Ravichandran Ashwin के गेंदबाजी से Team India ने England को 5th Test मैच में इतने रनों से हराया
IND vs ENG में प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन है?
प्लेयर ऑफ द सीरीज Yashasvi Jaiswal को दिया गया है
Ravichandran Ashwin ने छटके 5 विकेट
वही दूसरी पारी में 477 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी England टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी Zak Crawley शून्य रन और Ben Duckett 2 रनों पर Ashwin ने चलता किया और Joe Root ने 84 रनों की पारी खेले थे Jonny Bairstow 39 रन बनाकर Kuldeep Yadav का शिकार हो गए थे इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज नही चल पाया और England की पूरी टीम 195 रनों पर आल आउट हो गई वही बात करे india की गेंदबाजी की तो Ravichandran Ashwin ने 5 विकेट छटके है Kuldeep Yadav और Jasprit Bumrah ने 2-2 विकेट हासिल किये एक विकेट Ravindra Jadeja ने लिया है
India 1st Innings
वही बात करे india की बल्लेबाजी तो Yashasvi Jaiswal और कप्तान rohit sharma के बीच कभी अच्छी शुरुआत हुई थी वही Yashasvi Jaiswal ने अर्धशतकिय पारी खेलते हुए 57 रनों पर आउट हुए थे rohit sharma टेस्ट मैच अपनी 12वीं शतक भी पूरा किया rohit ने अपने पारी में 3 छक्के और 13 चौके की मदद से 103 रन बनाये थे वही तीन नंबर पर आये बल्लेबाजी करने Shubman Gill ने अपने पारी में 110 रन बना कर James Anderson का शिकार हो गये थे पांचवे टेस्ट मैच डेब्यू करने वाले Devdutt Padikkal ने की टेस्ट मैच शुरुआत अच्छी रही है इन्होने अपने पहले टेस्ट मैच में अर्धशकिये पारी खेलते हए 65 रन बनाये थे और Sarfaraz Khan ने 56 रन बनाये थे वही Ravindra Jadeja और Dhruv Jurel 15 -15 रन बनाये थे Kuldeep Yadav 30 रन Bumrah 20 रन बना कर आउट हए थे team india की पूरी टीम 477 रनों पर आल आउट हो गई थी वही England की तरफ से Tom Hartley 5 विकेट हासिल किये थे James Anderson और Mark Wood ने 2-2 विकेट लिए थे एक विकेट कप्तान Stokes ने लिया था |
England 1st Innings
वही बात करे England पहली पारी की तो ओपिंग करने आये दोनों बल्लेबाज Zak Crawley और Duckett के बीच लगभग 50 रनों की पार्टनरशिप हुई थी Zak Crawley ने 79 रन और Duckett ने 27 रनों पर आउट हो गए थे इन दोनों बल्लेबाजो को Kuldeep Yadav ने आउट किया था ,Ollie Pope 11 रन , Root 26 रन ,Bairstow 29 रन , कप्तान Stokes शून्य रनों पर आउट हुए थे इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नही पाया , वही बात करे india की गेंदबाजी की तो Kuldeep Yadav ने 5 विकेट और Ravichandran Ashwin ने 4 विकेट हासिल किये थे एक विकेट Ravindra Jadeja ने लिया था |