IND vs ENG Weather Report : क्या बिना खेले भारतीय टीम पहुच सकती है फाइनल में 

india vs england weather report :Can the Indian team reach the finals without playing?
 

India vs England Weather Report  : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है भारतीय टीम , इन दोनों टीम का यह मुकबला आज  गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा , वही यह मुकबला भारतीय समय अनुसार रात के 8 बजे से खेला जायेगा  सेमीफाइनल में बारिश की आशंका है।  अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो किस टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी। इन में से जो भी टीम फाइनल में जाती है 29 को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा |

इंग्लैंड टीम ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट हराया था 

सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की नजर इंग्लैंड से पिछली हार का बदला लेने पर होगी। दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इंग्लैंड को हराना चाहेगी। 

india vs england weather report 

भारत बनाम इंग्लैंड मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, गयाना में  सुबह 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी।  मैच के दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह मुकाबला की बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

अगर बारिश के कारण टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा सेमीफाइनल मैच धुल जाता है तो भारतीय टीम को फायदा होगा। भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अपने सभी मैच जीते हैं। सुपर-8 में भारत ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। उनके खाते में छह अंक हैं जबकि इंग्लैंड के खाते में चार अंक हैं। इस आधार पर भारत फाइनल के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लेगी।

India vs England semi final T20 World Cup 2024  playing 11 

England t20 playing 11  :  Phil Salt, Jos Buttler (c&wk), Jonny Bairstow, Harry Brook, Moeen Ali, Liam Livingstone, Sam Curran, Chris Jordan, Jofra Archer, Reece Topley, Adil Rashid

India T20  playing 11 :  Rohit Sharma (c), Virat Kohli, Rishabh Pant (wk), Suryakumar Yadav, Shivam Dube, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Kuldeep Yadav