India vs Kuwait : Fifa World Cup 2026 Qualifiers के दूसरे राउंड में Team India ने गुरुवार को जीत से शुरुआत की
Who will qualify for FIFA World Cup 2026?
Team India इस समय अंक तालिका में शीर्ष दो पर रहने वाली टीम सीधे AFC Asian Cup 2027 में पहुंच जाएगी। भारत ने मैच में जीत के साथ ही 3 अंक हासिल कर लिए और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कतर ने Afghanistan को हराकर भी तीन अंक हासिल किए हैं। वह बेहतर गोल अंतर के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष पर है। कतर ने ग्रुप के अन्य मैच में गुरुवार को Afghanistan को 8-1 से हराया।
Who won in India vs Kuwait?
India और Kuwait के बीच यह छठा मुकाबला था। भारत ने उसे दूसरी बार हराया है। कुवैत को भी दो बार जीत मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत Fifa World Cup 2026 Qualifiers के दूसरे राउंड में अपना दूसरा मैच 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कतर के खिलाफ खेलेगा। यह मैच Team India के लिए काफी कठिन होगा।